कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाएं रद्द


देश भर में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाएं रद्द हो चुकी है। अब खबर आ रही हैं कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं मई में करा सकता है। वहीं जून में परिणाम रिजल्ट जारी किया जाएगा। हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। लेकिन एमएचआरडी से मिली जानकारी के अनुसार सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल के अंत या मई के पहले सप्ताह तक होता है। हालांकि अभी इस बारे में कुछ फाइनल नहीं कहा जा सकता, क्योंकि 14 अप्रैल को लॉकडाउन खुलने के बाद अब स्थितियों का आकलन किया जाएगा, उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।


बता दें कि सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड समेत अन्य परीक्षाएं कोरोना वायरस की वजह से कैंसिल की गई थी। वहीं हाल ही में एनटीए ने कई प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दी गई है। इसके मुताबिक राष्ट्रीय होटल प्रबंधन परिषद (एनसीएचएम) जेईई-2020 के फार्म अब 30 अप्रेल तक भरे जा सकेंगे। इसी तरह इग्नू, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) प्रवेश परीक्षा 2020 पीएचडी और ओपन मैट (एमबीए) के लिए, राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर)-2020 और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (जेएनयूईई)-2020 के लिए आवेदन 30 अप्रेल तक भरे जा सकेंगे। वहीं सीएसआईआर- राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (सीएसआईआर-नेट) जून 2020 के आवेदन 15 मई तक भरे जा सकेंगे।