इस्लामाबाद, पीटीआइ। पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या मंगलवार को 1,865 तक पहुंच गई है। बाहर घूम रहे लोगों से अंदर रहने के लिए कहा जा रहा है। पाकिस्तानी स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक देश के पंजाब प्रांत में सबसे अधिक 652 मरीज हैं। इसके बाद सिंध में 627, खैबर-पख्तूनख्वा (KP) में 221, बलूचिस्तान में 153, गिलगित-बाल्टिस्तान (GB) 148, इस्लामाबाद में 58 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में COVID-19 के 6 मामले हैं। वेबसाइट ने पिछले 24 घंटों में 148 नए रोगियों की सूचना दी।
इस बीमारी से पाकिस्तान में अब तक 25 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 52 ठीक हो गए है। अन्य 12 विभिन्न अस्पतालों में गंभीर स्थिति में भर्ती हैं। पाकिस्तान में अधिकारी लोगों को घरों के अंदर रहने और केवल आपात स्थिति के मामलों में बाहर जाने की अपील करके इस बीमारी को रोकने के लिए आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन आम जनता पर अपील का कम प्रभाव पड़ा और कई शहरों में लोग घूमते हुए दिखाई दिए, जबकि सुरक्षा अधिकारी उन्हें उनके स्थानों पर वापस जाने के लिए मनाने की कोशिश करते रहे।